Tuesday, October 27, 2009

बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए प्रशासन कितना जिम्‍मेवार



भीनमाल जिला जालोर (राज) के राजकीय बालिका माध्‍यमिक विद्यालय संतोषी माता धोरा ढाल में कुल 262 बालिका अध्‍ययनरत मात्र तृतीय श्रेणी की दो अध्‍यापिका कार्यरत शेष पद खाली तथा श्रीमान उपखण्‍ड अधिकारी महोदय का अभिभावकों के प्रति दुरव्‍यवहार। नवीन नियुक्ति अभी तक नही करने के कारण इन भोली भाली बालिकाओं की जिन्‍दगी तबाही हो रही है। जुलाई माह में विद्यालय खुले थे परन्‍तु अध्‍यापिकाओं की कमी के कारण्‍ आज दिन तक एक अध्‍याय भी नहीं पढाया गया है। बालिकाओं ने अपनी आवाज अधिकारियों तक पहुचाई तो केवल मात्र आश्‍वासन ही मिला परन्‍तु ढाक के तीन पात साबित हुआ। आखिर बालिकाओं अपनी जायद मांगे पूरी करने के लिए धरना प्रदर्शन किया तो अधिकारियों ने एक सप्‍ताह में विद्यालय में अध्‍यापिकाओं को लगाने का आश्‍वासन देकर शान्‍त किया परन्‍तु आज दिन तक तो किसी भी अध्‍यापक को नहीं लगाने के कारण अपना भविष्‍य को बगडते देखकर पुन दिनांक 26-10-2009 को श्रीमान उपखण्‍ड अधिकारी महोदय भीनमाल के समक्ष हाजर होकर उनके द्वारा किये वादो को याद दिलाने के लिए अभिभावको को लेकर पहुंची तो श्रीमान उपखण्‍ड अधिकारी भडक उठे तथा कहने लगे की अध्‍यापक क्‍या मेरी जेब में है जो मैं लगा देता हू? तथा अभिभावको के प्रति दुरव्‍यवहार करते हुए धमकाते हुए कहा कि आयदा मेरे पास आ गए तो तुम्‍हारे खिलाफ कानूनी कार्यवाही करुगा तथा कार्यरत प्रधानाध्‍यापिका को धमकाते हुए कहने लगे की बालिकाऐं यहां कैसे भेज दिया मैं तुम्‍हारे खिलाफ नोटिस जारी करता हू तथा तुम बालिकाओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करे एक प्रशासनिक अधिकारी का जनता के प्रति व्‍यवहार संतोषपद नहीं रहा है तथा अपने किये वादो को छिपाने के लिए बालिकाओं व अधिभावकों को धमकाया जा रहा है।
अत आपसे निवेदन है कि उक्‍त विद्यालय में तुरन्‍त अध्‍यापिकाओं को नियुक्‍त करवाने के आदेश फरमावे तथा उपखण्‍ड अधिकारी के विरुद्व कार्यवाही कराने अन्‍यथा मजबूर आन्‍दोलन पर उतारू होना पडेगा। जिसकी तमाम जिम्‍मेदारी प्रशासन की रहेगी।

समस्‍त नगरवासी











2 comments:

  1. समाज मे जागरण जरुरी है, चोखा समाचार सुणायो जांगिड़ जी-बधाई

    ReplyDelete