Monday, November 1, 2010

15 साल से खुद बीमार है अरहरा का स्वास्थ्

अरहरा गांव का पीएचसी अर्थात प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है जिस पर गांव के मरीजों का इलाज करने की जिम्मेदारी है, लेकिन यह खुद पिछले 15 साल से बीमार पड़ा है जिसकी सुध-बुध लेने वाला कोई नहीं है।
झारखंड में गुमला जिला के अंतर्गत कमडरा ब्लॉक में पड़ने वाले अरहरा गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गत 15 साल से अधुरा बना पड़ा है। झारखण्ड 10 साल से बिहार से अलग हो कर अपना रांज चला रहे है। यहां बार सरकारें गिरी और बनी तथा दो बार राष्ट्रपति शासन लगा, लेकिन इसके बावजूद इस अभागे गांव का भाग्य नहीं बदला और आज तक इस गांव में स्वास्थ्य केन्द्र नहीं बन पा रहा है।
read full article on www.firstnewslive.com

No comments:

Post a Comment