गायब दस्तावेज की जांच क्राइम ब्रांच को
मुम्बई। आदर्श सोसाइटी घोटाले की फाइलों में से कई अहम दस्तावेज चोरी होने के मामले की जांच मुम्बई पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच की स्पेशल विंग इस मामले की जांच करेगी। उधर, इन कागजातों के गायब होने के बाद खलबली मच गई है। आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाला मामले से सम्बंधित दो फाइल नोटिंग महाराष्ट्र के शहरी विकास विभाग से गायब हो गए थे। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक इन कागजों में राज्य सरकार के अघिकारी- मंत्रियों की टिप्पणियां अंकित हैं। विभाग के सचिव गुरूदास बाज्पे की शिकायत पर इस बारे में मुम्बई के मैरीन ड्राइव पुलिस थाने में चोरी और दस्तावेज नष्ट करने के प्रयास का मामला दर्ज
मुम्बई में अमीर लोगों के दस्तावेज गायब हुए तो क्राइम ब्रांच की स्पेशल विंग इस मामले की जांच करेगी। गरीबों की फाइल गायब होती तो कोई नहीं सुनता है|
भीनमाल नगर पालिका से भी कई फाइलें गायब है जिसकी वजह से किसी का हक मारा जा रहा है लेकिन कोई सुनने वाला नही है| एक ही प्लोट से सम्बन्धित सन 1968, 1974, 1992, कई पत्रावलियों तो उपलब्ध है लेकिन उनमें से दस्तावेज गायब है|
http://humsubchorhain.blogspot.com/2010/10/blog-post_27.html
yah habut hi gambhir baat hai.sarakar to sarkar CVC aur CAG ityaadi ki kaary praNaali bhi isse sandeh ke ghere me aa jati hai.system ko aur paardarshi banaane ki jarurat hai.
ReplyDeleteramesh ji aap jese logo ki is desh ko jarurat hai me app ke vicharo ko salam karta hu
ReplyDelete