प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद।। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) में शास्त्रीनगर कॉलोनी की 101 प्रॉपर्टी की फाइलें गायब हो ग
ई हैं। सूत्रों के अनुसार इन प्रापटीर्ज की कीमत कई सौ करोड़ रुपये है। गायब फाइलों में 72 भवनों की और 29 प्लॉटों की हैं।
जीडीए के वीसी एन.के.चौधरी ने बताया कि लापता प्रॉपटीर् का पता लगाने के लिए प्रत्येक कॉलोनी में प्रॉपर्टी का ऑडिट कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सारी प्रॉपर्टीज को ऑनलाइन करने की स्कीम है। यदि प्रॉपर्टी को ढूंढने में कामयाबी मिल गई तब जीडीए को करोड़ों रुपये की आमदनी होगी।
वीसी ने बताया कि 280.550 एकड़ भूमि में शास्त्रीनगर कॉलोनी को विकसित किया गया था। 13 ब्लॉकों में विकसित इस कॉलोनी में 1422 प्लॉट और 2746 मकान बनाए गए। इसके साथ ही 6 स्कूल, एक कम्यूनिटी सेंटर, एक पेट्रोल पम्प, 71 क्योस्क, एक गैस गोदाम, एक स्टेडियम, एक राजकीय पॉलीटेक्निक, एक विद्युत सब स्टेशन और 149 दुकानें बनीं। जीडीए के बनाए 9 मकान और 12 प्लॉटों पर विवाद है यानी 21 प्रॉपर्टीज पर मुकदमे चल रहे हैं।
गाजियाबाद।। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) में शास्त्रीनगर कॉलोनी की 101 प्रॉपर्टी की फाइलें गायब हो ग
जीडीए के वीसी एन.के.चौधरी ने बताया कि लापता प्रॉपटीर् का पता लगाने के लिए प्रत्येक कॉलोनी में प्रॉपर्टी का ऑडिट कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सारी प्रॉपर्टीज को ऑनलाइन करने की स्कीम है। यदि प्रॉपर्टी को ढूंढने में कामयाबी मिल गई तब जीडीए को करोड़ों रुपये की आमदनी होगी।
वीसी ने बताया कि 280.550 एकड़ भूमि में शास्त्रीनगर कॉलोनी को विकसित किया गया था। 13 ब्लॉकों में विकसित इस कॉलोनी में 1422 प्लॉट और 2746 मकान बनाए गए। इसके साथ ही 6 स्कूल, एक कम्यूनिटी सेंटर, एक पेट्रोल पम्प, 71 क्योस्क, एक गैस गोदाम, एक स्टेडियम, एक राजकीय पॉलीटेक्निक, एक विद्युत सब स्टेशन और 149 दुकानें बनीं। जीडीए के बनाए 9 मकान और 12 प्लॉटों पर विवाद है यानी 21 प्रॉपर्टीज पर मुकदमे चल रहे हैं।
No comments:
Post a Comment