Thursday, December 2, 2010
एसएआर कोर्ट की कई महत्वपूर्ण फाइलें गायब
एसएआर कोर्ट (विशेष विनियमन पदाधिकारी का कार्यालय) की कई महत्वपूर्ण फाइलें कार्यालय से गायब हैं जिनकी तलाश जारी है। सूत्रों का कहना है कि फाइनल स्टेा की 30 से अधिक फाइलें गायब हैं। कर्मचारियों की मिलीभगत से बैक डेट से मुआवजा (कंपनसेशन) देने के बाद कुछ फाइलें कार्यालय में वापस लायी जा रही है। इतना ही नहीं रािस्टर में भी इन फाइलों का कोई जिक्र नहीं है। फाइलें कहां हैं, किस हालत में है किसी को पता नहीं। हालांकि इस संबंध में विनियमन पदाधिकारी ओनियस क्लेमेंट ओड़ेया का कहना है कि जसे-ौसे जरूरत पड़ रही है फाइलों की खोज की जा रही है। जो फाइल नहीं मिलेगी उसकी जानकारी डीसी के साथ-साथ सरकार को उपलब्ध करा दी जायेगी। पूर्व एसएआर पदाधिकारी देवनीष किड़ो द्वारा कंपनसेट दो मामलों को वर्तमान एसएआर पदाधिकारी ने रि-स्टोर कर दिया है। दोनों मामले अरगोड़ा क्षेत्र के हैं। इनमें एक हरिओम शर्मा (केस नंबर 28007-08) और दूसर विनोद कुमार ( केस नंबर 28207-08) हैं। दोनों ने राजू उरांव से क्रमश: आठ डिसमिल और छह डिसमिल जमीन खरीदी थी। किड़ो ने हरिओम शर्मा के केस को 30 अगस्त को और विनोद कुमार के केस को 30 मई को कंपनसेट कर दिया था। शर्मा के मामले को ओड़ेया ने 3 नवंबर को यह कहते हुए रि-स्टोर कर दिया कि आवेदक ने मजिस्ट्रेट को गुमराह कर कंपनशेसन करा लिया था।ड्ढr नाबालिग के साथ दुष्कर्मड्ढr रांची। डोरंडा थाना क्षेत्र के हाथीखाना इलाके में तीन युवकों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के अभिभावकों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों मो हासिम, संतोष कुमार एवं सुनील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल भेजे गये आरोपी इसी इलाके के मणिटोली पत्थर रोड के रहनेवाले हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हाथीखाना निवासी मो शकील हुसैन की बच्ची रशमा कुमारी (नाम बदला हुआ) को बहला- फुसलाकर एक स्थान पर ले गये। इसके बाद उसे तरह-तरह का झांसा देकर तीनों ने मुंह काला किया। कुकर्म करने के बाद तीनों ने पीड़िता को घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मार डालने की धमकी दी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment