Tuesday, October 5, 2010
आपकी ईमानदारी देश का लाखो रूपया बर्बाद कर सकता है.
कोर्ट में ४ करोड़ केस विचाराधीन है यानि २ करोड़ लोगों ने ईमानदारी दिखाई।
हमारे देश में रिश्वत देना और लेना अपराध है। भारत सरकार ने कभी एसा कोई सर्वे कराया- रिश्वत नही देने वाले परिवारों का क्या हॉल है। इन भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियो ने उन ईमानदारी लोगो के साथ क्या किया है।
एक इमानदार व्यक्ति ने भूमि-नियमन के लिया नगर पालिका में फाइल पेश की। उस पर नगर पालिका कर्मचारी ने अपने निजिहित के लिया उक्त भूमि-नियमन की फाइल में
से उस व्यक्ति के पक्ष के दस्तावेज निकाल दिए और उस भूमि से संबधित नगर पालिका में संधारित पूर्वे के दस्तावेजो में से भी उस व्यक्ति के पक्ष के दस्तावेज निकल दिए। और पूरी फाइल उस व्यक्ति के विरोधी बना दी।
उस व्यक्ति ने अपने जायज हक़ के लिया विधिवत कई कोर्ट में केस किया है।
== हम मैंने ५ प्रतिशत लोग भी नही जानते होंगे कि एक कोर्ट केस पर देश का कितना रूपया खर्च होता है।
उस इमानदार व्यक्ति के द्वारा रिश्वत नही देने से आज उस का पूरा परिवार दुखी है, देश का धन खर्च हो रहा है। कोर्ट में केसों क़ी संख्या बड़ी है। इस प्रकार ईमानदारी से देश का धन बर्बाद हो रहा है।
Labels:
Bhrashtachar
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment