Wednesday, October 20, 2010

क़ानूनी सलाह दीजिये

अशोक कुमार ने अपनी जमीन के नियमन (पट्टा) हेतु नगरपालिका में अपने नाम से आवेदन पेश किया| नगर पालिका ने नियमन हेतु शुल्‍क जमा कराने के आदेश अशोक कुमार के नाम कर दिये| अशोक कुमार ने नियमन शुल्‍क नगर पालिका में जमा करा दी|

नियमन शुल्‍क जमा कराने के बाद अशोक कुमार ने अपने कब्‍जे के आधार पर जमीन का बेचान जरीए रजिस्‍ट्री राजेश के नाम कर दिया| राजेश ने उक्‍त जमीन का पट्टा अपने नाम बनाने के लिए नगरपालिका नियमन को आवेदन किया| नगर पालिका ने राजेश के आवेदन को अशोक कुमार के आवेदन के साथ जोड दिया|

नगर पालिका ने अशोक के नाम पट्टा जारी कर दिया|

पट्टा जारी होने के बाद उसी भूमि को पुनः रजिस्‍टरी कराकर उसी राजेश को पट्टे के आधार पर पुनः बेची|

1- अशोक के द्वारा जमीन का बेचान देने के बाद भी नगर पालिका ने पट्टा अशोक के नाम जारी किया| अगर यह कानूनी सही नहीं है तो सलाह दे|

2- अशोक ने एक ही जमीन को रजिस्‍टर के जरीए दो बार बेचा| अगर यह कानूनी सही नहीं है तो सलाह दे|

No comments:

Post a Comment