Tuesday, October 19, 2010

अशिक्षित और गरीब लोगों के साथ अन्याय कहा होता है?

हमारी न्यायपाली सभी के साथ पूरी ईमानदारी से न्याय करती है अशिक्षित और गरीब लोगो के साथ अन्याय तो निचले स्टार पर यानि ग्राम पंचायत / नगर पालिका में होता है। वहां पर दस्तावेजों को गायब कर, दस्तावेजों में हेरा-फेरी कर, समय पर नक़ल नहीं देना, आगामी कार्यवाई की समय सीमा के बाद नकले देना, अधूरी नकले देना इस प्रकार निचले स्टार पर पुरा केस को अशिक्षित / गरीब के विरूद्ध बना दिया जाता है| जिसके कारन अदालत में वह केस अशिक्षित / गरीब के विरूद्ध जाता है और वह गरीब और गरीब होता है

No comments:

Post a Comment